उपचुनाव में प्रचार के मात्र 7 दिन बाकी, 29 को युवाओं से संवाद करेंगे मनोहर लाल, कल बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी करेंगे दौरे
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। आगामी 3 नवंरब को होने वाले आदमपुर उपचुनाव के लिए प्रचार करने के मात्र 7 दिन बाकी बचे हैं। इन सात दिनों में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों को उतारेंगे। वहीं उपचुनाव में डिप्टी सीएम के आने और जजपा संगठन के प्रचार करने पर संशय बना हुआ है जिससे भाजपा को नुकसान हो सकता है। इन 7 दिनों में हरियाणा समेत तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और कई मंत्री व विधायक प्रचार करने के लिए आदमपुर आएंगे। आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा आदमपुर आए हुए हैं तथा अनाज मंडी में दिवाली मना रहे हैं। वहीं कुलदीप बिश्नोई व भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई भी आदमपुर की अनाज मंडी स्थित अपनी दुकान पर लोगों के साथ राम-राम कर रहे हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे कई दौरेेेेे, मीटिंग भी लेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा ने आदमपुर की सीट को नाक का सवाल बना लिया है। इस बात का अंदाजा यूं लगाया जा सकता है कि दीपेंद्र सिंह हुडा चुनाव की घोषणा के बाद से आदमपुर में डेरा डाले हुए हैं तथा कल खुद भूपेंद्र सिंह हुडा आदमपुर की अनाज मंडी में कभी भजनलाल परिवार के घरेलू सदस्य रहे पोकरमल के बेटे प्रदीप बेनीवाल की दुकान पर दीपावली मना रहे हैं और आदमपुर के लोगों से रामरमी कर रहे हैं। इतना ही नहीं हुडा प्रदीप बेनीवाल की कोठी पर लंच करने के बाद मंडी में कई और स्थानों पर भी चाय पियेंगे। इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुडा आदमपुर के उत्सव गार्डन में पार्टी के विधायकों और चुनावी ड्यूटी दे रहे कार्यकर्ताओं से बैठक कर फीडबैक लेंगे और उन्हें दिशा निर्देश देंगे।
कल आएंगे भगवंत मान, रणजीत चौटाला
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के प्रचार के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान कल दिन में आदमपुर आएंगे और प्रचार करेंगे। भगवंत मान केवल 2 घंटे ही आदमपुर में रूकेंगे। वहीं भाजपा की तरफ से बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला कल आदमपुर आएंगे और भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करेंगे।
डिप्टी सीएम के प्रचार पर संशय, संगठन भी नहीं सक्रिय
यहां बता दें कि भजनलाल और देवीलाल परिवार राजनीति में आमने-सामने रहे हैं तथा पिछला लोकसभा चुनाव भी दुष्यंत और भव्य बिश्नोई आमने-सामने लड़े थे। ऐसे में अब तक मिल रही जानकारी अनुसार दुष्यंत चौटाला के आदमपुर में प्रचार के लिए नहीं आने की संभावना है, वहीं जजपा के संगठन पदाधिकारी भी अब तक इस चुनाव में सक्रिय नहीं हैं।
सीएम का कार्यक्रम अभी तक फाइनल नहीं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आदमपुर के युवाओं से 29 अक्टूबर को ऑनलाइन संवाद करेंगे। हालांकि कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही आदमपुर में रैली करेंगे लेकिन अब तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है। हां यह बात तय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आदमपुर विधानसभा में कम से कम 2 या तीन जनसभा करेंगे। वहीं दिल्ली सीएम केजरीवाल का कार्यक्रम भी अब तक फाइनल नहीं हो पाया है।
रणदीप, किरण और चंद्रमोहन की दूरी
कांग्रेस पार्टी में अकेले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही जेपी को जीतवाने में लगे हुए हैं, इसके अलावा कोई बड़ा नेता अब तक प्रचार के लिए नहीं आया है। कांग्रेस पार्टी में अब तक रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी और चंद्रमोहन अब तक प्रचार के लिए नहीं आए हैं तथा ना ही इनके आने की संभावना है।