asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaनशा माफिया को सरकारी संरक्षण प्राप्त: अभय चौटाला

नशा माफिया को सरकारी संरक्षण प्राप्त: अभय चौटाला

सिरसा, 16 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है कि नशा माफिया को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने नशे को एक घातक बीमारी बताते हुए कहा तिक ग्रामीणों को भी सामाजिक भागेदारी निभाते हुए इसे रोकने का काम करना चाहिए। अभय चौटाला मंगलवार को सिरसा हलका के गांव कंगनपुर, बाजेकां, फूलकां, कंवरपुरा, कुसुंबी, जोधकां, कुक्कड़थाना, मोचीवाली, डिंग सहित करीब 20 गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने कहा कि वे जिले के ग्रामीण आंचल में गए हैं जहां उन्होंने पाया कि विकास के नाम पर एक नई ईंट भी नहीं लगी। ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा की जनता ने सरकार को बदलने का मन बना लिया है । अभय चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर फतेहाबाद में प्रस्तावित रैली में केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देशभर से अनेक लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने आएंगे। अभय ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की नीतियां वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक हैं क्योंकि देश की विभिन्न सरकारों ने उनकी योजनाओं को अपने यहां लागू किया है। न्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों का सम्मान रखते हुए 100 रुपए प्रतिमाह पेंशन जारी की थी, मगर वर्तमान हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों की परिवार पहचान पत्र में दी गई आय को आधार बनाकर उनकी पेंशन काटी है जो निंदनीय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments