
फतेहाबाद, 24 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): फतेहाबाद की कबीर बस्ती में मंगलवार रात शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने खुद पर पैट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगने के बाद व्यक्ति ने शोर मचाया तो परिजन पहुंचे। मुश्किल से आग को बुझाया। आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को परिजन अस्पताल ले गए जहां से उसे अग्रोहा रैफर कर दिया गया। अग्रोहा में उपचार के दौरान व्यक्ति का दम टूट गया। जानकारी के अनुसार कबीर बस्ती निवासी 46 वर्षीय सुभाष पीने का आदी था। मंगलवार को भी वह शराब के नशे में घर आया। सुभाष परिजनों से झगड़ा करने लगा। झगड़ा करने के बाद सुभाष बाहर आया और खुद पर पैट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगने के बाद सुभाष ने शोर मचाया तो उसके परिवार वाले पहुंचे। सुभाष को जलता देख मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। गंभीर रूप से झुलस गए सुभाष को परिजन नागरिक अस्पताल में ले गए, जहां से उसे अग्रोहा रैफर कर दिया गया। अग्रोहा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले घटना की सूचना बस स्टैंड चौकी में दी गई थी। इस सिलसिले में बस अड्डा चौकी प्रभारी रिशाल सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम अग्रोहा मेडिकल जाकर परिजनों के बयान लेगी।