
मेवात, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): मेवात जिले के तावडू में खनन माफिया की ओर से डंपर से कूचल कर शहीद किए गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह का परिवार अभी सदमे में है। डीएसपी का बेटा सिद्धार्थ कनाडा में पढ़ता है। सितुंबर में उसकी कनाडा में वापसी है, जहां पर वो स्टडी कर रहा है। पर सदमे में होने के चलते सिद्धार्थ ने कनाडा में अपने कॉलेज के प्रबंधन अधिकारियों को पत्र लिखकर अभी वापस जाने में असमर्थता जताई है। सिद्धार्थ ने कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखकर उसके कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के 3 महीने पूरा करने के लिए समय मांगा है। यह सेमेस्टर सितंबर में पूरा होना है। गौरतलब है कि हिसार के सारंगुपर निवासी सुरेंद्र सिंह की मेवात के तावडू में पोस्टिंग थी। डीएसपी सुरेंद्र सिंह की 19 जुलाई को खनन माफिया ने डंपर से कुचल कर हत्या कर दी थी। सुरेंद्र सिंह उस समय पहाड़ पर खनन की सूचना मिलने पर अपने सुरक्षा कर्मचारी और ड्राइवर के साथ पहुंचे तो डंपर चालक ने उन्हें कुचल दिया। सरकार ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया और उसके बेटे को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।