RTO के कब्जे से किए थे रिश्वत के 30 लाख रुपए बरामद
जन सरोकार ब्यूरो
करनाल। ओवरलोड वाहनों को निकालने की एवज में वसूली करने के आरोप में हरियाणा की करनाल विजिलेंस ने अंबाला के DTO रमित यादव और करनाल के MVO इंस्पेक्टर जसमेर सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ओवर लोड वाहन चालकों व मालिकों से मंथली सेटिंग का यह खेल पिछले लंबे समय से चला रहे थे। विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि अंबाला DTO रमित यादव के पास पंचकूला और यमुनानगर का भी अतिरिक्त चार्ज था। विजिलेंस का दावा है कि आरोपी दलालों के माध्यम से ओवरलोड वाहन चालकों से वसूली करते थे।
गौरतलब है कि 2 हफ्ते पहले विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के आरोप करनाल और यमुनानगर के RTO सुभाष चंद्र को गिरफ्तार किया था। 4 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी सुभाष ने कई बड़े खुलासे किए थे, जिसमें मंथली के इस गेम में अंबाला DTO रमित यादव के नाम का खुलासा हुआ था। विजिलेंस ने आरोपी RTO सुभाष चंद्र के कब्जे से रिश्वत के 30 लाख रुपए बरामद किए थे।
ट्रक चालकों व मालिकों से वसूलते थे मंथली
इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि विजिलेंस ने कई एजेंटों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से 36.93 लाख रुपए बरामद हुए थे। पूछताछ में कड़ी जुड़ती गई। आरोपी पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और करनाल में दलालों के साथ सेटिंग करके भारी वाहन, ओवर हाइट वाहन, ओवर लोडिड वाहन और अवैध खनन में जुटे ट्रक चालकों और मालिकों से मंथली वसूलते थे।
अब तक विजिलेंस जांच में सामने आया है कि आरोपी RTO द्वारा अपने कुछ एजेंट को वाहन चालकों से वसूली के छोड़ा हुआ था। आरोपी ओवर लोड ट्रक चालकों व मालिकों से मंथली सेटिंग का यह खेल पिछले लंबे समय से चल रहा था। DTO रमित यादव व इंस्पेक्टर जसमेर सिंह को कल शनिवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान विजिलेंस द्वारा मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी कि यह सेटिंग का खेल कब से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल इसका भी खुलासा हो सकता है।