हांसी, 20 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर बड़ा हमला देते हुए कहा है कि दुष्यंत ने जजपा को भाजपा के पास गिरवी रख दिया है। कुलदीप बिश्नोई पर प्रतिक्रिया देते हुए उदयभान ने कहा कि सियासी स्वार्थ के चलते कुलदीप ने कांग्रेस को छोड़ा है और आदमपुर उपचुनाव में जनता कुलदीप को सबक सिखाएगी
हांसी में पहुंचे उदयभान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा कर दिया कि कांग्रेस का एक छोटा कार्यकर्ता भी कुलदीप को पटकनी देने में सक्षम है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है, उसे आदमपुर की जनता सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ, अपरिपक्वता, इंकम टैक्स की कार्रवाई और दलित विरोधी मानसिकता के चलते बिश्नोई ने कांग्रेस छोडऩे का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्रोई के इस निर्णय में दूर-दूर तक जनता, जनहित और विचारधारा नजर नहीं आती। उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दलित को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में कुलदीप बिश्नोई ने यह कदम उठाया है। यह कदम न सिर्फ कुलदीप बिश्नोई बल्कि उनको आश्रय देने वाली बीजेपी के लिए भी घातक सिद्ध होगा, क्योंकि बीजेपी और कुलदीप बिश्नोई दोनों ही दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित हैं। लेकिन समाज एक तबके के प्रति इनकी कटुता को कभी माफ नहीं करेगा। आदमपुर में समाज वोट की चोट से उन्हें जवाब देगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान ने दुष्यंत चौटाला पर भी वार किया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने जनता से बड़ा विश्वासघात किया है। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हांसी में आने पर उदयभान का जोरदार स्वागत किया।
दुष्यंत ने जजपा को भाजपा के पास गिरवी रखा: उदयभान
RELATED ARTICLES