-फतेहाबाद में बोले उपमुख्यमंत्री, अभी पंचायत चुनाव सिंबल पर लडऩे या न बिना सिंबल पर लडऩे को लेकर नहीं हुआ अंतिम निर्णय
फतेहाबाद, 13 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): जजपा की ओर से 9 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर हरियाणा में अपने गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ मिलकर एक रैली करने की तैयारी चल रही हे। इस रैली को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं। इस आशय की जानकारी खुद दुष्यंत ने फतेहाबाद में जजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डा. वीरेंद्र सिवाच के निवास स्थान पत्रकारों से बातचीत में दी। दुष्यंत ने कहा कि वे चाहते हैं कि एनडीए की एक सांझा रैली हो, इसको लेकर वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल चुके हैं। जैसे ही प्रोग्राम तय होगा, घोषित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 9 दिसंबर 2018 को डा. अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने जींद में एक रैली कर जजपा का गठन किया था। उसके बाद जजपा ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में दस सीटों पर जीत दर्ज की और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई। दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने तो उकलाना के विधायक अनूप धानक को राज्य मंत्री बनाया गया। इसी साल मार्च में टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली को सरकार में पंचायत और विकास मंत्री बनाया गया। फिलहाल पौने तीन वर्ष से गठबंधन जारी है और पार्टी का प्रयास है कि एनडीए के साथ मिलकर पार्टी के स्थापना दिवस पर एक रैली कर केंद्रीय नेताओं और प्रदेश के शीर्ष नेताओं को इस रैली में बुलाया जाए। ऐसा करके जजपा यह संदेश देना चाहती है कि गठबंधन स्थिर है। दुष्यंत चौटाला ने फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गठबंधन सरकार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कैग की ओर से अभी जारी एक रिपोर्ट को लेकर कहा कि आबकारी विभाग में सामने आई अनियमितताओं पर कहा कि यह रिपोर्ट गलत है। उन्होंने पूरी रिपोर्ट पढ़ी है। इतना जरूर है कि हमें भेजे गए सुझावों को 6 महीने में पूरा करना था, उसमें एक साल लग गया। वहीं हरियाणा में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर दुष्यंत ने कहा कि सिंबल पर चुनाव लडऩे या न लडऩे का निर्णय अभी फाइनल नहीं हुआ है। इस सिलसिले में सभी जिलों से सुझाव लिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही रेवाड़ी में जजपा विधायक और पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने बयान दिया था कि जजपा पंचायती चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ेगी। फतेहाबाद में दुष्यंत के साथ डा. वीरेंद्र सिवाच, जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, अजय संधु सहित अनेक नेतागण मौजूद रहे।