
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नगर परिषद व नगर पालिका आम चुनाव 2022 के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने हेतू दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 से 19 जून तक अधिकारियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त, फतेहाबाद जिला में ओवर ऑल इंचार्ज होंगे जबकि संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी होंगे। जारी आदेशों के तहत जिला फतेहाबाद में नगर निकाय के आम चुनावों को निष्पक्ष, भय रहित एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए खंड अनुसार पैट्रोलिंग पार्टियों के साथ-साथ एक-एक कार्यकारी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है, ताकि चुनाव भय रहित, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाया जा सके।
खंड फतेहाबाद के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ आंचल जैन, जल सेवाएं विभाग के एसडीओ दीपक कुमार, पंचायती राज विभाग के एसडीओ संदीप चित्रा, एचडब्ल्यूसी के डीएम दिलबाग, ट्रैजरी ऑफिसर राकेश कुमार, डीडब्ल्यूओ लाल चंद तथा रोजगार अधिकारी राजेश कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है जबकि काडा विभाग के एक्सईएन जेएस मान व पंचायती राज विभाग के एसडीओ रविंद्र खोखर को खंड फतेहाबाद के लिए रिजर्व रखा गया है। इसी प्रकार से खंड टोहाना के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन आदर्श सिंगला, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ दलवींद्र सिंह, एसडीओ मंदीप सिंह, मार्किट कमेटी के सचिव अमित रोहिला, कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जबकि जल सेवाएं विभाग के एसडीओ संजीव व आईटी राजकीय कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सतनाम को रिजर्व रखा गया है। खंड रतिया के लिए जल सेवाएं विभाग के एसडीओ महेंद्र सिंह, मार्किट कमेटी सचिव मेजर सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय के असोसिएट प्रोफेसर प्रेम कुमार मेहता को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय के असोसिएट प्रोफेसर परमजीत संधा व केटी राजकीय कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. बीरबल सिंह को रिजर्व रखा गया है। खंड भूना के लिए कृषि विभाग के एडीओ सोहन लाल, एडीओ देवींद्र पाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जबकि पंचायती राज विभाग के एसडीओ दलबीर सिंह व लोक निर्माण विभाग के एसडीई विजय शर्मा को रिजर्व में रखा गया है।