सोमवार को राहुल को भेज समन का विरोध कर रहे कई कांग्रेस नेताओं को लिया गया था हिरासत में
दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी आज दूसरे दिन भी पूछताछ करेगी। जिसके चलते सरकार ने कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि सोमवार को भी ईडी ने राहुल गांधी से दो शिफ्टों में 10 घंटे पूछताछ की थी, इस दौरान उनसे 40 से भी अधिक सवाल पूछ गए थे। राहुल गांधी अपनी पहली उपस्थिति में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ दिल्ली में ईडी कार्यालय पहुंचे। दिल्ली में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया गया। क्योंकि, उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भेजे गए समन का विरोध किया था। बता दें कि कांग्रेस समर्थकों के प्रदर्शन के कारण आज दिल्ली में लगातार दूसरे दिन गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही बंद रहेगी। साथ ही दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने कहा है कि आज सुबह 7 से 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें।