तीसरे दिन कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले पुलिस ने अज्ञात जगह किया शिफ्ट
दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए बुधवार को लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी ईडी कार्यालय पहुंचे। उनसे पूछताछ के विरोध में पार्टी नेता और कार्यकर्ता आज भी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस इन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। इस दौरान कई महिला कार्यकर्ता पुलिस ने भिड़ गईं, पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे कई युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर अज्ञात जगह शिफ्ट कर दिया है। वहीं दीपेंद्र हुडा सहित कई नेताओं को बाहर भी नहीं आने दिया गया। यहां बता दें कि पिछले दो दिन में ईडी ने राहुल गांधी से 18 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की है। माना जा रहा है कि आज भी राहुल गांधी से ईडी कई घंटे तक पूछताछ करेगी।