शिक्षा मंत्री के बयान के बाद सोशल मीडिया पर 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 1 जून से शुरू होने की अफवाहों पर रोक लगने की संभावना

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि अभी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने पर कोई विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा की कोरोना पूरी तरह कंट्रोल में आने के बाद इस बारे विचार किया जाएगा। इसी के साथ सोशल मीडिया पर 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 1 जून से शुरू होने की अफवाह पर विराम लगने की संभावना है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना पहले से कम हुआ है, अभी और कम हो जाए, और पूरी तरह कंट्रोल हो जाए उसके बाद देखा जाएगाा। उन्होंने बताया कि जितनी वैक्सीन उपलब्ध है, उसी के हिसाब से उसका इस्तेमाल हो रहा है।