-103 साल के बुजुर्ग से मारपीट, देवरानी ने जेठानी के खिलाफ दर्ज करवाया केस
जींद, 20 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो) : जींद के गांव अलेवा में 103 साल के एक वृद्ध के साथ उसकी बहू द्वारा मारपीट का मामाला सामने आया है। मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अलेवा थाना पुलिस ने वृद्ध की छोटी पुत्रवधु की शिकायत पर बड़ी पुत्रवधु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में एक महिला अपने बुजुर्ग ससुर के साथ ज्यादती करते हुए नजर आ रही है और मारपीट कर रही है। दरअसल पिछले दो दिन से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो जींद के अलेवा गांव का है। एक महिला अपने 103 साल के ससुर को पीट रही है। बुजुर्ग के साथ महिला मारपीट कर रही है और गली में दुर्व्यवहार करते हुए एक तरह से घसीट कर ले जा रही है। वीडियो वायरल होने का मामला अलेवा थाना पुलिस के संज्ञान में भी आया। जिस पर अलेवा थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में जांच की तो यह वीडियो 103 वर्षीय गांव अलेवा निवासी सुरजन के घर का मिला। सुरजन अलेवा गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र करीब 103 साल है। सुरजन की पुत्रवधु राजपति उसके साथ मारपीट कर रही है। गली में मारपीट करते हुए का वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया। यह वीडियो सूरजन की छोटी पुत्रवधु पूनम के हाथ लगा तो उसने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बाद में यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर अलेवा थाना पुलिस ने पूनम की शिकायत पर जेठानी राजपति के खिलाफ मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।