
फतेहाबाद, 23 जुलाई। जिला के गांव सनियाना में शुक्रवार रात बुजुर्ग दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सनियाना निवासी अमर ङ्क्षसह और उनकी पत्नी सोना के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि गांव सनियाना की एक ढाणी में बुजुर्ग दंपति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर दोनों बुजुर्ग दंपति ने ऐसा कदम क्यों उठाया है?