-सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, चुनाव की तैयारियां पूरी
रतिया, 17 जून।
चुनाव पर्यवेक्षक विनय सिंह व रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश डॉ. विरेंद्र सिंह ने रतिया नगरपालिका चुनाव के प्रधान पद व पार्षद पद की मतगणना की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को सामुदायिक केंद्र में बनाए गए मतगणना केंद्र व ईवीएम स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। चुनाव पर्यवेक्षक विनय सिंह व एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र व ईवीएम स्ट्रॉंग रूम पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाए। हर टेबल पर सभी आवश्यक सामग्री व स्टेशनरी आदि उपलब्ध रहे ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो और मतों की गिनती सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने मतगणना केन्द्र में सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर शौचालय, पीने के पानी, बिजली आदि की व्यवस्था सुचारू रखी जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 19 जून को नगरपालिका रतिया में 30 बूथों पर वोटिंग की जाएगी। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता अपने मत का उपयोग करते हुए अपना वोट अवश्य डाले। इस दौरान बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, नगरपालिका सचिव पंकज गुर्जर, अवनीश गर्ग, बलजीत सिंह, सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।