आयोग कल कर सकता है तारीखों का एलान, 7 नवंबर के बाद होगी वोटिंग
जन सरोकार | चंडीगढ़
आदपुर का उप चुनाव घोषित होने के बाद अब पंचायत चुनावों की घोषणा भी किसी भी समय हो सकती है। माना जा रहा है कि कल यानि 7 अक्टूबर को आयोग पंचायत चुनावों की घोषणा कर सकता है। पुख्ता सूत्रों की माने तो आयोग प्रदेश के 22 जिलों में से 11 जिलों का शैड्यूल पहले चरण में तथा बाकी 11 जिलों का शैड्यूल दूसरे चरण में जारी करेगा। क्योंकि आदमपुर में 3 अक्टूबर को उपचुनाव है इसलिए माना जा रहा है कि हिसार, फतेहाबाद और सिरसा सहित 11 जिलों के पंचायत चुनाव दूसरे चरण में होंगे। वहीं अगर पहले चरण की बात करें तो पहले चरण के पंचायत चुनावों की वोटिंग भी 7 नवंबर के बाद ही होगी क्योंकि अक्टूबर में त्योहार हैं और नवंबर के पहले सप्ताह में सीईटी टेस्ट भी आयोजित किया जाना है। यहां बता दें कि जिलों को 2 चरणों में लेने के बाद भी पंचायत चुनाव दो चरणों में यानि पहले दिन जिला परिषद और पंचायत समिति तथा एक दिन बाद पंच व सरपंच के चुनाव करवाये जाएंगे।
जानिए…बैलेट पेपर से होंगे पंच के चुनाव
यहां बता दें कि जिला परिषद, पंचायत समिति और सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीनों से करवाये जाएंगे तथा पंच का चुनाव बैलेट पेपर से करवाया जाएगा। पंच व सरपंचों के नतीजे उसी दिन वोटिंग के बाद घोषित होंगे जबकि जिला परिषद के वोटों की गिनती बाद में खंड स्तर पर आयोजित की जाएगी।