निकाय चुनाव : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने ली सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों की बैठक, कहा – भाजपा केवल चुनाव ही नहीं बल्कि जनता का दिल जीतने में विश्वास रखती है
हिसार (जन सरोकार ब्यूरो)। हरियाणा में होने वाले पालिका व परिषद चुनावों की तैयारियां के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स देने के साथ ही हर स्तर पर जीत के लिए रणनीतियां बनाने और समझाने का दौर स्पीड से जारी है। आज हिसार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने सांसदों, विधायकों और पार्टी के जिलाअध्यक्षों की बैठक ली और कहा कि प्रदेश में कभी भी निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। धनखड़ ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, हिसार सांसद बृजेन्द्र सिंह, सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल, राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स, भिवानी सांसद धर्मबीर सिंह, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ोली, हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र व हांसी विधायक विनोद भ्याणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, संबंधित जिलों के अध्यक्ष, संबंधित विधायक, पालिका या परिषद प्रभारी या चुनाव लड़ चुके पार्टी नेता शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष ने लोकसभा अनुसार पार्टी नेताओं से बातचीत करते हुए चुनाव तैयारियां की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। चुनाव की घोषणा किसी भी समय हो सकती हैं, ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां और जनता के बीच रहकर सेवा करने वाला भाजपा का संगठन चुनाव में पार्टी की जीत निश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हुए चुनावों में पार्टी ने चार राज्यों में भारी बहुमत से जीत हासिल की है, उससे हर कार्यकर्ता में जोश है और यही जोश पालिका व परिषद चुनाव में हमारी जीत में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंनेे कहा कि भाजपा केवल चुनाव ही नहीं बल्कि जनता का दिल जीतने में विश्वास रखती है और पूरा भरोसा है कि जनता भाजपा को ही आशीर्वाद देगी।