गुजरात में हैं विधानसभा की 182 सीटें, हिमाचल में प्रचार ने पकड़ा जोर
जन सरोकार ब्यूरो
दिल्ली। भारत इलेक्शन कमीशन ने गुजरात आमचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। गुजरात में 2 चरणों में आम चुनाव करवाए जाऐंगे। प्रदेश की 182 विधानसभा सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा तथा 8 दिसंबर को मतगणना होगी। यहां बता दें कि 12 नवंबर को हिमाचल में भी चुनाव है इसलिए हिमाचल प्रदेश के नतीजे भी गुजरात के साथ ही 8 दिसंबर को ही आएंगे। आज निर्वाचन आयेाग ने प्रैस वार्ता कर गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग के सीईटो राजीव ने बताया कि 182 सीटों के लिए प्रदेश में 51782 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात में इस बार के चुनाव में करीब पौने 5 करोड़ वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे, इनमें से 4.6 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे।