नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प के साथ कांग्रेस ने शुरू किया सेवा समर्पण अभियान
फतेहाबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें हो रही हैं लेकिन सरकार हर मामले में हठधर्मी दिखा रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी ही नहीं बल्कि एक तरह से एमरजेंसी लगी हुई है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को फतेहाबाद में नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प के साथ सेवा समर्पण अभियान की शुरूआत की। उन्होंने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भी हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या सात लाख पार कर 7,02,766 हो गई है व सरकारी आंकड़ों की भी मानें तो कल तक लगभग 7,000 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में न कहीं सरकार है और न ही शासन।
भाजपा-जजपा सरकार के हुक्मरान प्रदेश में और मोदी सरकार देश में अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़वाकर पीठ दिखाते भाग खड़े हुए हैं। कभी स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बड़बोले बयान देकर यह कहते हैं कि कोरोना की बदइंतजामी के खिलाफ शोर मचाने से न कोई जिंदा हो पाएगा और न ही कोरोना खत्म हो पाएगा और कभी कोरोना की मार से जूझ रहे मरीज और उनके परिवार के लोग घंटों तक वीआईपी दौरे के कारण तड़पते रहते हैं, जैसा कि हाल में ही जींद ने मुख्यमंत्री के दौरे में देखने को मिला। उपमुख्यमंत्री, श्री दुष्यंत चौटाला का तो अता-पता ही नहीं। यही हाल भाजपा-जजपा के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का भी है।
इस अभियान के एक और चरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फतेहाबाद जिले में जरूरतमंद एमरजेंसी मरीजों को नि:शुल्क व मुफ्त ऑक्सीजन सेवा की भी शुरुआत की है।
आज सेवा और समर्पण अभियान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया सचिव डॉ. विनीत पूनिया, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, ज़िला महिला कांग्रेस की प्रधान श्रीमती कृष्णा पूनिया, कांग्रेस नेता जग्गु मिस्त्री, ज़िला युवा प्रधान चन्द्र मोहन पोटलिया, बलजीत बैनिवाल खाबड़ा, निहाल सिंह मताना, पूनम रति, नरेंद्र मग्गर, विनय शर्मा, एडवोकेट रामेश्वर गजरोइया, ग्रेट सोहल, इन्दरोस गुज्जर, सुतबीर कडवासरा, रमेश दुल्ट, राज नारंग, परमानंद पीली मंदोरी, सतपाल सिवाच, बलदेव गिल, बलराज माचरा, पूर्व ज़िला पार्षद रणधीर बोदीवाली, सतबीर बडोपल, डिंपल, आलोक भादू, पीयूष नारंग, शमशेर जांडली, अनिल गुज्जर, विजय कड़वासरा, राज कुमार के अलावा अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फतेहाबाद जिले में सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राइवेट अस्पतालों व प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सैनिटाइजऱ की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने की शुरुआत की है।