जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़, 12 मार्च। हरियाणा में मंगलवार को हुआ बेशक सब कुछ अचानक। लेकिन, जो भी हुआ वह बहुत सब्र के बाद हुआ लगता है। बहुत सारी सियासी नाराजगियों को दूर करने की कोशिश के साथ-साथ बीजेपी ने यह भी संकेत देने की कोशिश की है कि उसकी नजर सब जगह है।
हरियाणा सीएम ऑफिस में कुछ ‘’व्हाइट कॉलर’ दलालों के जब से पैर पडऩे शुरू हुए और उनमें से कुछेक ने खुद के लिए सरकारी सुविधाएं भी हासिल कर ली तो बात दिल्ली तक भी पहुंची। सूत्र बताते हैं कि सीएम रहते मनोहर लाल की छवि चमकाने के लिए एक ‘दलाल’ ने बकायदा ठेका लिया और सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। चूना ऐसे लगाया कि जिस काम के उसने सरकारी खजाने से रुपये लिए, वह काम जमीनी स्तर पर कहीं था ही नहीं।
सूत्र बताते हैं कि मनोहर लाल को भरोसे में लेने के बाद उक्त ‘दलाल’ खुल कर खेलने लगा और सेटिंग का ऐसा धंधा जमाया कि सीएम के साथ खुद के फोटा सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों पर प्रभाव जमाता को ‘डील’ करता। हालांकि, इस घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी गई किंतु नजरअंदाज किया गया और उक्त ‘दलाल’ पर मेहरबानियों में कोई कमीं नहीं आई।