गोवा, 29 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): गोवा पुलिस ने सोनाली फौगाट हत्याकांड की केस हिस्ट्री तैयार की है। इस आठ पेज की रिपोर्ट के अनुसार सोनाली फौगाट की मौत ड्रग की वजह से हुई। गोवा पुलिस के अनुसार, सुधीर सांगवान से पूछताछ में पता चला है कि सोनाली को जो ड्रग दी गई, वह मेथैमफैटामाइन है। यह रिपोर्ट हरियाणा के डीजीपी को भी भेजी गई है। रिपोर्ट के अनुसार सुधीर ने जबरन सोनाली को ड्रग दिया। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। सुधीर और सुखविंद्र उसे कर्लिज क्लब के वाशरुम में ले गए। यहां पर सोनाली बेसुध हो गई। सुबह दोनों सोनाली को क्लब के पार्किंग एरा में लेकर आए और बाद में होटल ग्रांड लियोने में ले गए। बाद में सुबह अस्पताल ले गए सोनाली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने यह रिपोर्ट बनाई है। वहीं अगर केस CBI को सौंपा जाएगा तो यही केस हिस्ट्री अधिकारियों को सौंपी जाएगी। केस CBI को सौंपने की तैयारी चल रही है। इस मुद्दे पर गोवा पुलिस और ष्टरू प्रमोद सावंत के बीच बातचीत चल रही है।
गोवा पुलिस ने सोनाली हत्याकांड में तैयार की 8 पेज की रिपोर्ट
By jan sarokar
| Last Update :
0
66
RELATED ARTICLES