asd
Saturday, November 23, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaकपड़ा कारोबारी से मांगी रंगदारी, 36 घंटे के भीतर चार साजिशकर्ता गिरफ्तार

कपड़ा कारोबारी से मांगी रंगदारी, 36 घंटे के भीतर चार साजिशकर्ता गिरफ्तार

नरवाना, 30 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): नरवाना शहर में एक कपड़ा कारोबारी से बीस लाख रुपए की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी मामले में सीआईए स्टाफ ने 36 घंटे के भीतर चार आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग किशोर हैं। आरोपियों ने कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। बीस लाख रुपए न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान समनीत उर्फ सैम वासी गीता कॉलोनी टोहाना के रूप में हुई और 3 किशोरों की पहचान नाबालिग होने के कारण उजागर नहीं की है। नरवाना के मॉडल आऊन का रहने वाला गौम जैन कपड़ा कारोबार है। गौतम जैन के पास रविवार दिन के समय अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि अगर दो दिन में पैसे नहीं दिए तो पूरे परिवार का कत्ल कर देंगे। उसके बाद भी पीडि़ के मोबाइल फोन पर कई कॉल और वाइस मैसेज भेजकर धमकी दी गई। गौतम जैन ने इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने धारा 387, 507 आईपीसी थाना शहर नरवाना दर्ज करके तफ्तीश शुरू की गई। सीआईए टीम ने इस मामले में अहम सबूत जुटाए और मात्र 36 घंटों में खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता सहित 3 किशोर युवकों व एक बालिग आरोपी को काबू करके मामले का खुलासा कर दिया है । किशोर युवकों ने व्हाट्सएप से कॉल करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जांच में सामने आया है कि किशोर युवक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे और गैंगस्टरों से प्रभावित थे । इन सबने मौज मस्ती व हथियार खरीदने के लिए फिरौती मांगी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments