परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी लोगों को जागरूक करें : डीसी महाबीर कौशिक
फतेहाबाद, 26 जून। डीसी महावीर कौशिक ने परिवार पहचान पत्र (परिवार पहचान पत्र) में इनकम वेरिफिकेशन करने को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया और उन्हें निर्देश दिए कि पीपीपी में शेष रहे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।
जिला में बने हुए परिवार पहचान पत्र के इनकम वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। जिला के सभी बूथों पर टीम लीडर, वॉलिंटियर्स, सामाजिक कार्यकताओं की डयूटियां लगाई गई है, जो आय प्रमाण की जांच कर रही है। परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन का कार्य 84 प्रतिशत शुरू हो गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वïान किया कि वे इस कार्य को जल्द पूरा करें, ताकि लाभाॢथयों को लाभ प्रदान किया जा सके।
डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने परिवार पहचान पत्र में जाति का ब्यौरा दिया है, भविष्य में उन्हें जाति प्रमाण-पत्र के लिए अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि ऑनलाइन जाति प्रमाण-पत्र ले सकेंगे। जिला में परिवार पहचान पत्र के कास्ट वेरिफिकेशन का कार्य भी चल रहा है, जिसके तहत 1 लाख 82 हजार परिवारों को वैरीफाई किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में तेजी लाकर कार्य पूरा करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिन परिवारों ने अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाया है वे सभी परिवार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर में पहुंचकर अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाएं। परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी लोगों को जागरूक करें।
महावीर कौशिक ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेशन का कार्य सीएससी यानि कॉमन सर्विस सैंटर के माध्यम से किया जा रहा है। आमजन सीएसएसी में जाकर फ्री में परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। भविष्य में हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही बीपीएल कार्ड, आयुष्मान भारत, वृद्घावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना आदि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेंगे। परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए पूरे परिवार को कॉमन सर्विस सैंटर में जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि परिवार का मुखिया अन्य सदस्यों के दस्तावेज लेकर पीपीपी अपडेशन करवा सकता है। परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड 18 वर्ष से ऊपर आयु वाले सदस्यों के वोटर कार्ड, जिन सदस्यों के पास जन्म प्रमाण-पत्र हैं, वह लेकर जाएं या इसके स्थान पर विद्यालय का कोई प्रमाण-पत्र, परिवार के मुखिया का बैंक खाते की कॉपी, बीपीएल कार्ड धारक अपना राशन कार्ड लेकर के जाएं। इसके साथ-साथ जिन फोन पर फैमिली आईडी का मैसेज आया है, वह फोन भी साथ लेकर जाएं। फैमिली आईडी में उसी मोबाइल नंबर को अपडेट करवाएं, जो नंबर स्थाई है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े।
बैठक में एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, डीआरओ प्रमोद चहल, वेद फुलां, ओपी इंदौरा, डीएफएससी विनीत, डीआईओ सिकंदर, परियोजना अधिकारी जोगिन्द्र कालीरामणा आदि मौजूद रहे।