asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaडिप्टी स्पीकर के आवास का घेराव करने पहुंचे किसान, लगाया धरना

डिप्टी स्पीकर के आवास का घेराव करने पहुंचे किसान, लगाया धरना

हिसार, 16 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): गांव बालसमंद के अनेक किसान मुआवजे की मांग को लेकर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे। किसान सुबह 12 एकत्रित होना शुरू हो गए। किसानों की ओर से डिप्टी स्पीकर का आवास घेरने की चेतावनी देने के बाद पुलिस पहले से ही अलर्ट थे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बालसंमद तहसील के करीब 20 गांवों के किसान वर्ष 2020 खरीफ का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह मुआवजा 37 करोड़ रुपये बनता है। किसानों का यह धरना बालसमंद तहसील में 65 दिन चला। इसके बाद डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने खुद धरना स्थल पर आकर 10 दिनों में खाते में मुआवजे के पैसे आने का वादा किया था अभी तक कोई पैसा नहीं आया है।
किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार को किसानों ने गंगवा के घर के पास धरना दिया और नारेबाजी की। दोपहर करीब सवा 1 बजे किसानों से बातचीत के लिए डीएसपी अशोक कुमार और एसडीएम अश्वीर नैन पहुंचे। किसान नेता दिलबाग हुड्डा ने कहा कि डिप्टी स्पीकर ने हमसे 10 दिन का समय मांगा था। इसकी समय अवधि 14 अगस्त को खत्म हो गई। किसानों ने कहाा कि आज तक पैसे खाते में नहीं आए। हम अपने वादे के अनुसार आए है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण हमने धरना नहीं दिया। आज हम केवल कमेटी के सदस्य ही आए है। यदि जल्दी ही मुआवजा न आया तो यह धरना बढ़ता ही जाएगा। किसान नेत्री अनु सूरा ने कहा कि तीन बार धरना लगाया गया। प्रशासन ने तीन बार झूठ बोलकर धरना उठवा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments