
सिरसा। तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर आज देशभर के साथ हरियाणा में भी जगह-जगह रोष प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए। इसी बीच, सिरसा में किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी के बाहर जमकर हंगामा किया। किसानों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और पुलिस बैरिकेड्स भी तोड़ दिए।
किसानों ने हाथों में काले झंडे लेकर भाजपा सरकार और प्रदेशा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिग लगाकर बाईपास को बंद किया हुआ था। भारी पुलिस बल भी तैनात था, मगर बावजूद इसके प्रदर्शनकारी किसान हावी होते नजर आए। इन्होंने बैरिकेड तोड़ते हुए दुष्यंत चौटाला की कोठी के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।