यूपी में पशु बेचकर कैंटर से वापस लौट रहे थे पशु व्यापारी, 6 लोगों पर केस दर्ज, पौने चार की लूट होने का आरोप
जींद। बीती रात कार सवार युवकों ने नरवाना के हनुमान मंदिर के निकट हथियारों के बल पर पशु व्यापारियों से करीब पौन चार लाख रुपये की नगदी लूट ली। बदमाशों ने पशु व्यापारियों के कैंटर के शीशे तोड़ डाले और पशु व्यापारियों को अपना शिकार बनाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव लालौदा फतेहाबाद निवासी दर्शन, सतपाल, राजा, बिट्टू पशुओं का व्यापार करते हैं। बीती रात सभी लोग यूपी में कटड़ों को बेचकर कैंटर से घर वापस लौट रहे थे। कैंटर पर गांव गैबीपुर निवासी संदीप चालक था। देर रात को जब वह नरवाना से टोहाना की तरफ जा रहे थे तो हनुमान मंदिर के निकट पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने कैंटर का रास्ता रोक लिया। इससे पूर्व चालक संदीप कुछ समझता युवकों ने रॉड तथा डंडों से वार कर कैंटर के शीशे तोड डाले और तेजधार हथियारों के बल पर कैंटर में सवार पशु व्यापारियों को काबू कर लिया। लूटेरे युवकों ने व्यापारियों से तीन लाख 76 हजार रुपये की राशि लूट ली और फरार हो गए। घटना के दौरान दो व्यापारी कैंटर के पिछले हिस्से में सोए हुए थे। लूट की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस तथा सीआइए स्टाफ मौके पर पहुंच गया और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लुटेेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पशु व्यापारियों की शिकायत पर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।