डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा – जिला में संक्रमण के मामले कम हुए हैं लेकिन इसके बावजूद हमें एहतियात बरतना है

फतेहाबाद। जिला में कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन के अथक प्रयास जारी है। इसी कड़ी में जिला के सभी गांवों, शहरों, कस्बों, गली, मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा जिला के कोने कोने में विशेष सैनिटाइजेशन महाअभियान के तहत सैनिटाइज का कार्य किया गया। वैक्सिनेशन के लिए भी विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सिनेशन करवा रहे हैं।
डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि जिला में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जिला में संक्रमण के मामले कम हुए हैं लेकिन इसके बावजूद हमें एहतियात बरतना है। उन्होंने कहा कि जिस जगह से ज्यादा मामले आते हैं वहां विशेष तौर पर अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में दूसरी लहर की प्रकोप अब धीरे धीरे मंद पड़ता जा रहा है। संक्रमण के नए केसों में जहां कमी दर्ज की जा रही हैं, वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी राहत देने वाला नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमण को शहरी व ग्रामीण इलाकों में रोकने के लिए प्रशासन द्वारा आज एक ओर कदम उठाया है। डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के निर्देशों पर मंगलवार को पूरे जिले में सैनेटाइजेशन महाअभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के सभी बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, ग्रामीण इलाकों में चौपालों, गलियों में सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया। इस अभियान में नगर परिषद, पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाइज किया गया। शहरों में बस स्टैंड, बाजार, पैट्रोल पंप, पार्क सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव किया गया।


कोरोना को हराने के लिए जन सहयोग बहुत जरूरी
इस अभियान के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया। लोग स्वयं भी सैनेटाइजेशन के इस काम में आगे आएं और अपने इलाकों में छिड़काव किया। डीसी डॉ. बांगड़ ने कहा कि इस महाअभियान के तहत आज पूरे जिले में सैनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने आम जन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए जन सहयोग बहुत जरूरी है। जनता का अगर अपेक्षित सहयोग प्रशासन को मिलेगा तो इस महामारी से हम शीघ्र ही पार पा लेंगे। मंगलवार को एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, संबंधित एसडीएम, बीडीपीओ व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया।