कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार इसलिए सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता : डीसी
फतेहाबाद, 18 सितंबर। डीसी महावीर कौशिक ने बताया कि जिला फतेहाबाद कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है। शनिवार को जिला फतेहाबाद में कोई नया पॉजिटिव संक्रमित नहीं मिला है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक संक्रमित के ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस समय जिला में कोई सक्रिय मरीज भी नहीं है।
उन्होंने जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल जिलावासियों की जागरूकता, स्वास्थ्य विभाग व फ्रंटलाइन वॉरियर्स की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है तथा टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट की बदौलत यह संभव हो पाया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है लेकिन हमें अभी भी सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। खतरा अभी भी बरकरार है, इसलिए जिलावासी सावधानी बरतें। जरा सी चूक गंभीर साबित हो सकती है। यह खबर राहत वाली जरूर है, मगर इससे लोग निश्चित न हों, क्योंकि अभी तक कोरोना में कोरोना मुक्त जैसा कुछ भी नहीं है। हम ढिलाई बरतेंगे तो यह फिर अपनी रफ्तार से बढ़ेगा, इसके लिए लोगों को वायरस की प्रकृति को समझना जरूरी है, तभी समाज इस बीमारी से लड़ सकेगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि कोविड उचित व्यवहार (मास्क, सामाजिक दूरी व सेनेटाइजेशन) की पालना करें तथा कोरोना रोधी दवा की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
डीसी ने यह भी कहा कि कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और टीकाकरण करवा कर अपने आप को और परिवार को सुरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 304804 लोगों की जांच की गई है। इनमें कुल 17830 संक्रमित मिले और 17346 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन जिला का रिकवरी रेट 97.29 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 604 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए जिसमें आरटी पीसीआर के 551 व एंटीजन के 53 शामिल है।