फतेहाबाद, 13 जुलाई। जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर लकार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने भूना रोड नजदीक 5 एकड़ मैरिज पैलेस फतेहाबाद से दो स्कूटी सवार युवकों को 37.60 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान साहिल कुमार वासी इन्द्रपुरा मौहल्ला फतेहाबाद व जतिन उर्फ जैकी वासी रामदासिया मौहल्ला फतेहाबाद के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भूना रोड, नजदीक 5 एकड़ मैरिज पैलेस फतेहाबाद पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान फतेहाबाद की ओर से आ रहे दो सकूटी सवारों युवकों को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 37.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सप्लायर के आरोपी को किया गिरफ्तार
हेरोइन तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भट्टूकलां पुलिस ने एक मामले में हेरोईन सप्लायर के आरोप में एक व्यक्ति को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगामी कार्यवाही की है। गौरतलब है कि 20 जून को भट्टूकलां पुलिस की टीम ने भट्टू एरिया में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम जब गांव पीलीमदौरी में रूपाणा रोड पर पहुंची तो नहर की पटडी पर बनी सड़क पर विक्रम निवासी पीलीमंदौरी को शक के आधार पर काबू कर उसके कब्जे से 32 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। आरोपी विक्रम ने पूछताछ में यह हेरोईन उक्त आरोपी से लाना बतलाया था।