
फतेहाबाद, 21 जून। हेरोइन तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए जिला फतेहाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 42.10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। थाना भट्टूकलां पुलिस की टीम एसआई जीतराम के नेतृत्व में भट्टू एरिया में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम जब गांव पीलीमदौरी में रूपाणा रोड पर पहुंची तो नहर की पटडी पर बनी सड़क पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जोकि सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम विक्रम निवासी पीलीमंदौरी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दूसरे मामले में सीआईए पुलिस फतेहाबाद की टीम ने गश्त के दौरान अशोक नगर फतेहाबाद निवासी संजय उर्फ खली नामक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम जब बीघड़ रोड पर हुडा सैक्टर 11 के नजदीक पहुंची तो सामने से पैदल आ रहे उक्त युवक को शक के आधार पर काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10.10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।