फतेहाबाद पुलिस ने मनाया पुलिस ‘प्रेजेंस-डे’, जिले में 105 पेट्रोलिंग पार्टियां रही तैनात
फतेहाबाद। लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने और पुलिस के साथ जनता के मधुर संम्बंधों को लेकर जिला पुलिस द्वारा जिलेभर में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। इसके तहत हर नाकों, चौराहों, शहरी व ग्रामीण एरिया में सार्वजानिक स्थानों पर पुलिस कर्मियों की उपस्थिति दिखाई दी और लोगों को कानून का पालन करने और कोविड-19 को लेकर जारी हिदायतों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से जिले में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। इसके तहत संबंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमें गश्त पर रही। इसका उद्देश्य यही है कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े, वे बेझिझक होकर पुलिस कर्मचारियों को अपनी समस्या से अवगत करवा सकें और वह खुद को सुरक्षित समझे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस पार्टियां लगातार गश्त कर रही हैं ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़े। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में 105 गश्त पार्टियां लगाई गई थी। इसमें करीब 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी शामिल किए गए थे। इन टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्त व चौकिंग की, जिससे पुलिस पूरी तरह से लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय तैनात है और उनके साथ है।