फतेहाबाद, 18 जून। अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन युवकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 4 नाजायज पिस्तौल, 34 कारतूस व 3 मैगजीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने गांव बनमंदौरी निवासी सुरेश कुमार उर्फ फौजी के घर से 2 नाजायज पिस्तौल 30 बोर, 34 कारतूस व 3 मैगजीन बरामद की है। इस पर पुलिस ने आरोपी सुरेश उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह पिस्तौल रमेश निवासी दैयड़ देकर गया था। इसके अलावा पुलिस ने सुरेश उर्फ फौजी से हत्या के एक मामले में कार्यवाही के दौरान एक पिस्तौल 315 बोर भी बरामद की है। भट्टूकलां पुलिस ने इस बारे दिनेश निवासी कालीरावण की शिकायत पर हत्या व शस्त्र अधिनियम के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जबकि दूसरे मामले में स्पेशल स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने रतिया क्षेत्र में गश्त के दौरान मुंशीवाला मोड नहर पुल, रतिया से रमेश उर्फ बकरा निवासी शनिदेव कालोनी भूना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर बरामद किया है।
फतेहाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कसा शिकंजा : 2 युवकों को किया गिरफ्तार, 4 पिस्तौल, 34 कारतूस व 3 मैगजीन बरामद
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
18
RELATED ARTICLES