यमुनानगर के बाल छप्पर गांव की घटना, बदमाशो ने किए 5 राउंड फायर
जन सरोकार ब्यूरो | यमुनानगर
जिले के गांव बाल छप्पर में सरपंच पद के लिए नामांकन भरने से पहले ही एक महिला प्रत्याशी को बदमाशों ने धमकी दी है। इतना ही नहीं बदमाशों ने नामांकन से ठीक पहले महिला प्रत्याशी के घर के बाहर 5 राऊंउ फायरिंग कर कहा कि यदि सरपंच का चुनाव लड़ा तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद से परिवार सदमें में है तथा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर चुका है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियों के खोल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में रिजर्व है सरपंच का पद
सरपंच प्रत्याशी अनुराधा ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में इस बार सरपंच का पद रिजर्व है तथा वह पिछले कई दिन से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी, मंगलवार को नामांकन भरना था लेकिन इससे पहले कुछ लोग आए और उनके घर के बाहर 5 फायर कर उसे चुनाव नहीं लड़ने की धमकी देकर गए हैं।
पूर्व सरपंच की हो चुकी हत्या
बाल छप्पर गांव में गोली चलने और धमकी देने के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। पूर्व सरपंच की हत्या भी इस गांव में हो चुकी है तथा कभी फायरिंग और कभी पोस्टर के माध्यम से लोगों को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी जा रही है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।