बावल में बदमाशीगिरी, कर्मचारी पर हमला कर तीन हजार रुपए छीने
रेवाड़ी, 13 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): रेवाड़ी के बावल में एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने पहले कर्मचारी पर कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से वार किया। इसके बाद पिटबुल कुत्ते को उसके ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। फिलहाल बावल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल रेवाड़ी के गांव बुंडनवास निवासी महेंद्र बावल स्थित कंपनी में काम करता है। शुक्रवार रात वह अपने ही गांव के हवासिंह के साथ बाइक पर सवार होकर नंगली परसापुर से अपने किसी साथी से 3 हजार रुपए लेकर वापस अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में गुजर माजरी बस स्टैंड के पास गुजर माजरी निवासी जस्सू, बंटी व मंगलेश्वर निवासी अंकित ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने पहले बाइक की चाबी निकाली और फिर धावा बोल दिया। हवा सिंह तो जान बचाकर बाइक लेकर भाग निकला, लेकिन महेन्द्र को आरोपियों ने दबोच लिया। रॉड, कुल्हाड़ी और सरिये से महेंद्र पर हमला किया गया। महेन्द्र का आरोप है कि हमला करते हुए आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते पिटबुल और बुल्ली नस्ल के डॉग भी उस पर छोड़ दिए। दोनों कुत्तों ने महेंद्र पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपियों ने उससे 3 हजार रुपए भी छीन लिए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। राहगिरे की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां महेन्द्र का इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।