12 से 26 जून तक अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आमजन को नशे के प्रति किया जा रहा जागरूक
फतेहाबाद, 16 जूऩ। वीरवार को भट्टू कलां में जिला पुलिस द्वारा लोगों को नशे के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। साईकिल रैली में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ युवाओं ने बड़ी संख्या मे भाग लिया। यह साईकिल रैली गांव ढ़िगसरा से शुरु होकर विभिन्न क्षेत्र से होती हुई भट्टूकलां मे पहुची। साईकिल य़ात्रा का संचालन कर रहे चन्द्रपाल उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ लोगों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान मे सेमिनार, नुक्कड़ सभा व मैराथन, प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया के जरिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिला पुलिस की तरफ से आमजन से भी अपील है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सूचनाएं साझा करें और जिला पुलिस का नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें। ताकि नशे के चुगल में फस रहे युवाओं को निकाला जा सकें। 26 जून को हर साल दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं नशा बिकता है तो तुरंत हैल्प लाईन नम्बर 8814011755 पर पुलिस को सूचना दें। इस पर पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी। इसके अलावा आमजन नशा जैसी बुराई के खिलाफ लोगों को जागरूक करें तथा नशा से ग्रस्त लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। नशे से पीड़ित लोगों को नि:शुल्क दवाइयां दी जा रही है। जरुरत पड़ने पर उन्हें नशा मुक्ति केंद्र मे भी दाखिल कराया जा रहा है। कार्यक्रम में नशा मुक्त अभियान संयोजक डॉ. एन डी शर्मा, पूर्व सरपंच रोशन लाल व जितेन्द्र डूडी ने भी अपने-अपने सुझाव दिये। इस अवसर पर भट्टू कलां थाना प्रबंधक राज महेन्द्र, ट्रैफिक थाना प्रभारी अनूप सिहं, एसआई मगंत राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य संतोष माचरा, व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला, नरेन्द्र लूणा, अर्जुन सिंह राठौड़, महेंद्र माचरा, राजेश बंसल, राजेन्द्र बेनिवाल, विकी शर्मा, कौर सिंह सिरढान, अनुराग, चन्द्रपाल माचरा, जयदेव माचरा सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।