
फतेहाबाद, 12 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): फतेहाबाद में पूर्व मंत्री लीलाकृष्ण चौधरी के बेटे भूृपेंद्र चौधरी आज अपने समर्थकों के साथ जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए। फतेहाबाद में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह की उपस्थिति में भूपेंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ जजपा में शामिल हुए। भूपेंद्र चौधरी के पिता कई बार फतेहाबाद से विधायक रहने के अलावा मंत्री रह चुके हैं जबकि भूपेंद्र की भाभी स्वतंत्र बाला चौधरी भी एक बार फतेहाबाद से विधायक रह चुकी हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र चौधरी एवं उनकी पत्नी सुषमा चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।