राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के धुर विरोधी थे मदेरणा,69 साल की उम्र में हुआ निधन
फतेहाबाद। राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सीएम अशोक गहलोत के धुर विरोधी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का आज सुबह जोधपुर में निधन हो गया। यहां बता दें 69 साल के महिलाप मदेरणा पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। गौरतलब है कि जोधपुर के भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले में नाम आने के बाद उन्हें उस समय मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। महिपाल मदेरणा की राजस्थान के जोधपुर इलाके के ग्रामीण मतदातों पर अचछी पकड़ थी। मदेरणा के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बोटियां हैं।
19 साल तक रहे जिला प्रमुख, दो बार बने विधायक
यहां बता दें कि महिपाल मदेरणा लगातार 19 साल तक जोधपुर जिला कांग्रेस के जिला प्रमुख रहे थे। इसके अलावा वे दो बार ओसियां से विधायक बने तथा राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे थे, लेकिन साल 2011 में भंवरी देवी हत्याकांड में नाम आने के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था। भंवरी देवी कांड में मदेरणा लगातार 10 साल तक जेल में रहे थे।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
भंवरी देवी हत्याकांड में लगातार 10 साल तक जेल में रहे महिपाल मदेरणा की कुछ महीने पहले ही हाईकोर्ट से जमानात हुई थी। आज सुबह निधन के बाद उनके शव को उनके पैतृक गांव चाडी ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।