asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaपाकिस्तान-दुबई से काल करवा रंगदारी मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

पाकिस्तान-दुबई से काल करवा रंगदारी मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

99 एटीएम, 61 सिमकार्ड, 23 मोबाइल, एक पासबुक बरामद

सोहना, 21 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोहना क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पाकिस्तान और दुबई में बैठकर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले एक इंटरनैशनल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को काबू किया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 99 एटीएम, 61 सिम कार्ड, 23 मोबाइल और एक बैंक पासबुक बरामद की है। आरोपियों को छह दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक जांच में सामने आया है कि गिरोह के लोग पाकिस्तान में बैठकर धमकी भरे कॉल करते थे और बैंक अकाऊंट में में रंगदारी की रकम वसूलकर उन्हें भी कमीशन देते थे। यह पैसा दुबई के रास्ते पाकिस्तान तक जाता था। इस सिलसिले में मीडिया से बातचीत में एसीपी ्रीतपाल ने बताया कि एक बैंक अकाउंट की जानकारी ली गई तो उसमें पाया कि एक महीने में 24 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन की गई थी। अभी कई ऐसे बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाई जा रही है। एसीपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विधायकों को धमकी देने वाला गिरोह से इस गिरोह का कोई संबंध अभी तक की पूछताछ में नहीं मिला है, लेकिन वसूली का तरीका समान है।
ऐसे हुआ खुलासा
एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि एक प्रोपर्टी डीलर को 20 दिन पहले वाट्सएप वीडियो कॉल व ऑडियो कॉल पर एक गैंगस्टर के नाम पर धमकी देकर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। वहीं रकम नही देने पर गोली मारने की धमकी दी थी। उसने एक वीडियो कॉल उसके पास की और उसमें एक आदमी जंगल की जगह पर फायरिंग करते हुए दिखाई दिया। इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सोहना क्राइम ब्रांच के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश ने इस मामले में जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रितिक (19 वर्ष), गुलशन (20 वर्ष), बंटी कुमार (24 वर्ष) व संदीप उर्फ सैन्डी (20 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी रितिक व गुलशन को 13 अगस्त को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को छह दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इनके दो साथी बंटी व संदीप को भी गत शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments