-सोनाली के पारिवारिक सदस्यों के लिए बयान, अकाऊंटैंट शिवम को हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिसार, 31 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस की टीम हिसार में पहुंची। चार सदस्यीय टीम हिसार के सदर थाना में पहुंची और इस दौरान सोनाली के जीजा अमन पूनिया, भाई रिंकू ढाका, वतन ढाका, मोनिंदर फोगाट को बुलाया है। इनके बयान दर्ज किए गए। इसके बाद टीम सोनाली के हिसार स्थित फार्महाऊस में भी पहुंची। वहीं हिसार पुलिस ने पुलिस ने सोनाली के फार्म हाउस से सीसीटीवी की डीवीआर, लैपटॉप और अन्य कागजात गायब करने वाले अकाउंटेंट शिवम को भी हिरासत में ले लिया है। शिवम से पूछा जा रहा है कि उसने किसके कहने पर यह चोरी की थी। सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि टीम हिसार पहुंच चुकी है। टीम मंगलवार शाम गोवा से दिल्ली पहुंची थी। सोनाली के हिसार वाले फार्म हाउस में जाने के बाद गोवा पुलिस की टीम गुरुग्राम स्थित फ्लैट के लिए रवाना होगी। फार्म हाऊस का चप्पा-चप्पा टीम की ओर से खंगाला जा रहा है। टीम सोनाली के क्क्र सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के बारे में जानकारियां जुटाने आई है।
शिवम को गाजियाबाद से पकड़ा
वहीं हिसार सदर थाना के इंचार्ज हिसार मंदीप सिंह ने बताया कि सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से हिसार पुलिस ने एक CCTV और DVR के 3 सप्लाई बॉक्स जब्त किए हैं। फार्म हाउस में अकाउंटेट का काम करने वाले शिवम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसे गाजियाबाद से पकड़ लिया गया है। सोनाली के भाई वतन ढाका ने शिकायत में बताया कि 23 अगस्त 2022 की सुबह सोनाली की मौत के बाद फार्म हाउस से लैपटॉप, कुछ जरूरी कागजात और DVR गायब हुए। उन्हें शक है कि यह काम सुधीर के कहने पर कंप्यूटर अकाउंटेट शिवम ने किया है। परिवार जानना चाहता है कि आखिर लैपटॉप, कागजातों और DVR में ऐसा क्या था, जो उन्हें हटाया गया। परिवार ने सुधीर से सोनाली की प्रॉपर्टी की चाबियां और दूसरी चीजें रिकवर करवाने की मांग भी की है।