पुलिस पूछताछ में सुधीर और सुखविंद्र ने कबूला, सोनाली को बिना बताए, जानबूझकर दिया सिंथैटिक नशा
-गोवा के आईजी ओमवीर ने मीडिया से बातचीत में मर्डर के किए सनसनीखेज खुलासे
गोवा, 26 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो) : सुधीर सांगवान ने अपने साथी सुखविंद्र के साथ मिलकर सोनाली को सोमवार रात को ड्रिंक के अंदर नशील और कैमीकल पदार्थ दिया था। यह एक सिंथैटिक ड्रग थी। ड्रिंग पीने के बाद सोनाली लडख़ड़ाने लगी। खुद को संभाल नहीं पा रही थी। सोनाली को बिना बताए सुधीर और सुखविंद्र ने जानबूझकर सिंथैटिक ड्रग सोनाली की ड्रिंक में दिया। ड्रिंक पीने के बाद सुबह चार बजे तो सोनाली की तबीयत बिगडऩे लगी। तब सुधीर उसे टायलेट में ले गया। अढ़ाई घंटे वहां रखा। सुबह सोनाली को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। यह सनसनीखेज खुलासा सुधीर सांगवान और सुखविंद्र ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान कबूल किया है। अंजुना थाना में मीडिया से बातचीत करते हुए सोनाली फौगाट के मामले में गोवा पुलिस ने बड़े खुलासे किए। गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर बिश्रोई ने कहा कि जैसे ही सोनाली की मौत की सूचना आई, पुलिस ने तत्काल 174 के तहत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर मर्डर का मामला दर्ज किया। जहां-जहां मृतक सोनाली और आरोपी गए, सभी जगहों का मुआयना किया। इसके साथ ही जरूरी साक्ष्य जुटाए गए। नोटिस देकर सबसे पहले संदेहास्पद लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया। बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद और आवश्यक साक्ष्य जुटाने के बाद सामने आया कि सुधीर सांगवान और उसका साथी सुखविंद्र एक क्लब में पार्टी कर रहे हैं। सुधीर और सुखविंद्र ने पुलिस के सामने माना है कि उन्होंने सोनाली को ड्रिंग में कुछ कैमीकल मिलाकर दिया। ऐसा उन्होंने जानबूझकर किया। सुधीर और सुखविंद्र ने माना कि इसके बाद एकाएक सोनाली की तबीयत बिगडऩे लगी। सुबह चार बजे तो सोनाली अपने को संभाल नहीं पाई। तब सुधीर उसे लेडीज टायलेट में ले गया। वहां करीब दो से अढ़ाई घंटे रखा। ऐसा क्यों किया? इस बारे में अभी सुधीर ने कुछ नहीं बताया है।