-चारों आरोपियों को एक साथ बैठाकर पूछताछ करेगी गोवा पुलिस
गोवा, 27 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फौगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने कर्लीज क्लब के मालिक और एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक पुलिस सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, सुखवङ्क्षद्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार चुकी है। गोवा पुलिस ने इस सिलसिले में क्लब के बाथरुम से ड्रग भी बरामद किया है। गोवा पुलिस अब इनका मैडीकल करवाने के बाद इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से इनका रिमांड लेने की अपील की जाएगी। पुलिस चारों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अब तक कि पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि सोनाली को खतरनाक किस्म का ड्रग दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
कांग्रेस ने गोवा सरकार को घेरा
वहीं अब सोनाली फौगाट की मौत के मामले के बाद गोवा की सियासत भी तेज हो गई है। गोवा में भाजपा की सरकार है। गोवा कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस की गोवा इकाई के नेता माइकल लोबो ने आरोप लगाया है कि पुलिस सोनाली फोगाट हत्याकांड को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है ऐसे में इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को ड्रग्स देने की बात कबूली
गोवा के ष्ठत्रक्क जसपाल सिंह के अनुसार सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें लिक्विड में मिलाकर केमिकल दिया गया। ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो दोनों उन्हें वॉशरूम में ले गए। दोनों सोनाली के साथ दो घंटे वॉशरूम में ही बैठे रहे। CCTV फुटेज में सब कुछ साफ नजर आ रहा है। गोवा के IG ने बताया कि पुलिस को एक क्लब की CCTV फुटेज भी मिली है। इस फुटेज में सुधीर सांगवान बोतल में सोनाली को कुछ मिलाकर पिलाता हुआ दिख रहा है। हो सकता है कि उस बोतल के लिक्विड में केमिकल हो।