गोवा, 27 अगस्त: गोवा पुलिस की एक टीम जल्द ही सोनाली फौगाट की मौत के मामले में हरियाणा में आएगी। गोवा पुलिस के डीजीपी जसपाल सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को दस दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की जांच जारी है। डीजीपी के अनुसार जांच की कड़ी में ही कुछ तथ्य जुटाने और लोगों से पूछताछ के लिए गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा में जाएगी। वहीं पुलिस की ओर से सोनाली की मौत के मामले में गोवा के कर्लिज क्लब के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और इस मामले में पुलिस ने गोवा के अंजुना थाना के इंस्पैक्टर की शिकायत पर दत्ता शंकर प्रसाद नाम के व्यक्ति को ड्रग सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
रिमांड में आएंगे कई सच सामने
सोनाली फौगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए सुधीर सांगवान और सुखविंद्र को दस दिन के पुलिस रिमांड पर लिए जाने के आदेश गोवा की अदालत ने दिए हैं। इस दिनों की इस लंबी रिमांड अवधि के दौरान पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर कई सवालों जवाब तलाशने की कोशिश करेगी। पुलिस की अब तक की पूछताछ में सुधीर और सुखविंद्र ने यह कबूल कर लिया है कि सोनाली को उन्होंने जबरन ड्रग दिया था। यह ड्रग कहां से आया है? इस बारे में पुलिस अभी जांच कर रही है और इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर सुधीर और सुखविंद्र ने क्या इरादत्तन सोनाली का मर्डर किया? मर्डर के पीछे की मंशा क्या थी? परिवार लगातार कह रहा है कि सोनाली का मर्डर किया गया। परिवार का आरोप है कि सोनाली को ड्रग दिया गया और उससे मारपीट की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सोनाली के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। परिवार ने मांग की है कि सुधीर और सुखविंद्र को फांसी की सजा दी जाए। पुलिस अब दस दिनों की रिमांड अवधि में दोनों आरोपियोंं से सख्ती से पूछताछ करेगी।
कभी-कभार अपने घर आता था सुधीर
वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि सोनाली की मौत के मामले में गोवा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया सुधीर सांगवान का घर रोहतक के पॉश इलाके सनसिटी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनसिटी में तीन मंजिला भवन में ग्राऊंड फ्लोर पर सुधीर का फ्लैट है। इसके अलावा सुधीर ने गुरुग्राम में भी एक फ्लैट लिया हुआ है। रोहतक पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं सनसिटी इलाके के लोगों की माने तो सोनाली का पीए अपने परिवार के साथ यहां रहता है। इस सोसायटी की लोगों की मानें तो सुधीर पहले यहां पर अक्सर दिखाई देता था। वह अक्सर घरेलू जरूरत का सामान खरीदने का यह सैलून पर सेव वगैरह करवाने के लिए आता था। शुक्रवार शाम जब मीडिया ने उसके घर के आसपास पता किया तो लोागें ने सुधीर के यहां नहीं रहने की बात कही। पहले वे यहां रहते थे।
अब तक 4 गिरफ्तार
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने कर्लीज क्लब के मालिक और एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर समेत 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने कर्लीज क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है। इस बात की पुष्टि गोवा के IG ओमवीर बिश्नोई ने की है।