सिंगल लाइजन ऑफिसर तय समय में कराएंगे काम
जन सरोकार ब्यूरो, चंडीगढ़।
हरियाणा सरकार राज्य में चल रही 100 करोड़ की योजनाओं की निगरानी कराएगी। इसके लिए सरकार की ओर से नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह नोडल अधिकारी सिंगल लाइजन ऑफिसर के रूप में काम करेंगे। इन्ही योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा कराने का टास्क सरकार की ओर से दिया गया है।
मुख्य सचिव ने जारी किए दिशा निर्देश
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने 100 करोड़ रुपए की योजनाओं की देखरेख के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। CS ने सभी को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया साथ ही परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
सिंगल लाइजनर की भूमिका होगी
100 करोड रुपए से अधिक की परियोजना पर नियुक्त किये गए यह नोडल अधिकारी सिंगल लाइजनर की भूमिका में होंगे। परियोजना से संबंधित हर तरह के कम्यूनिकेशन के लिए जिम्मेदार होंगे। CS ने कहा कि हर परियोजना में नोडल अधिकारी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए वे अपना कार्य समय पर करना सुनिश्चित करें।
फिक्स टाइम पर भेजनी होगी रिपोर्ट
बैठक में CS ने नोडल अधिकारियों को से कहा कि आपसी समन्वय से हर परियोजना तेज गति से पूरी की जा सकती है इसलिए यदि किसी भी विभाग में एक से अधिक नोडल अधिकारी हैं तो वे आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से सुनियोजित रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए।
व्हाट्सअप ग्रुप में साझा करेंगे जानकारी
मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारियों को समय से सारी जानकारियां उपलब्ध करवाने के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप ग्रुप बनाने के लिए भी कहा ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की विलंबित संचार की स्थिति से बचा जा सके और सभी नोडल जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।