12वीं कक्षा के करीब ढाई लाख रेगुलर विद्यार्थियों का जारी होना है परिणाम
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से अप्रैल महीने में ली गई 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को शाम तक जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकेंगे। बोर्ड इसके करीब सप्ताह भर बाद 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में भी लगा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चली थी। सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में करीब 2.90 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से रेगुलर बच्चों की संख्या 2 लाख 51 हजार 385 थी। इसके अलावा मुक्त विद्यालय के 38 हजार 752 परीक्षार्थी भी पेपर देने वालों में शामिल थे। यहां बता दें कि एसएलसी फर्जीवाड़े के चलते बोर्ड ने प्रदेश के कई स्कूलों का परिणाम रोक लिया है तथा कईयों का रद्द कर दिया गया है।