asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeDesh-Duniyaहरियाणा: मौसम में ठंडक, सियासत मे गर्मी

हरियाणा: मौसम में ठंडक, सियासत मे गर्मी

-कुलदीप का ट्विट, हुड्डा का निशाना, अभय का हुड्डा पर हमला

-3 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता से मिलेंगे कुलदीप, दे सकते हैं आदमपुर सीट से इस्तीफा

चंडीगढ़, 2 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सावन की ठंडी फुहारों ने बेशक मौसम को खुशमिजाज बनाया हुआ है, पर नब्बे विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में सियासी पारा पूरी तरह से उबाल लिए हुए है। पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। तमाम राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय हैं। चुनाव नहीं है, पर नेताओं की सरगर्मियोंं के चलते नजारा चुनावी उत्सव से कम नहीं है। पिछले दो दिन से तो प्रदेश की सियासत में एकाएक हलचल काफी तेज है। सोमवार को कांग्रेस ने पंचकूला में शिविर का आयोजन किया। इसी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में हरियाणा भाजपा छोटी टोली की बैठक में शिरकत की। मंगलवार सुबह से ही सियासी पारा एकाएक ऊपर चढ़ता नजर आया। प्रदेश की इस सियासी सरगर्मी में सबसे अधिक सुर्खियों में बने हुए हैं कुलदीप बिश्रोई। बिश्रोई करवट लेते हैं, ट्विट करते हैं तो खबर सुर्खियां बन जाती हैं।

मंगलवार सुबह कुलदीप बिश्रोई की ओर से किए गए एक ट्विट के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया। कुलदीप ने ट्विट किया 4 अगस्त, 10 बजकर 10 मिनट। यानी दो दिन बाद प्रदेश की सियासत में बड़ा मोड़ आने वाला है। वहीं मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई। बैठक विधायक दल की और निशाने पर रहे कुलदीप बिश्रोई। उधर, सिरसा में इनैलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हुड्डा पर हमला बोल दिया। अभय बोले कुलदीप के बाद अब अगला नंबर रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी का होगा। मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शक्ति केंद्र प्रमुखों के साथ बैठक की। उधर, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को सिरसा जिला में सक्रिय नजर आए और पहली बार दुष्यंत अफसरों को लेकर कड़े तेवर में नजर आए। नहरी विभाग के अधिकारियों को चंडीगढ़ से सिरसा तलब कर लिया। प्रशासनिक अमला चंडीगढ़ से सिरसा पहुंचा तो उन्हें दुष्यंत के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
कुलदीप के ट्विट के बाद हलचल तेज
दरअसल कुलदीप बिश्रोई ने अपने ट्विटर हैंडल से मंगलवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर ट्विट किया। हरियाणा के वहीं, कुलदीप ने 3 अगस्त को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मिलने के लिए 12 बजे का समय मांगा है। कुलदीप ने ट्वीट करके लिखा कि वहीं कुलदीप ने दूसरा ट्वीट करके कहा कि ‘घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है।’
अभय बोले, कुलदीप के बाद अगला नंबर किरण और सुर्जेवाला का
उधर, मंगलवार को सिरसा में इनैलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कुलदीप बिश्रोई के भावी राजनीतिक कदम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अभय चौटाला ने कहा कि यह कुलदीप बिश्रोई को तय करना है कि वे कहां जाएं। जहां भी जाएं, यह उनका अपना निर्णय है। कुलदीप बिश्रोई के कांगे्रस से किनारा करने की वजह भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बताते हुए अभय ङ्क्षसह चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस से सभी बड़े नेताओं को बाहर करना चाहते हैं। अभय ने तो यहां तक कह दिया कि अब हुड्डा किरण चौधरी और रणदीप सिंह सुर्जेवाला को पार्टी से बाहर निकालने की कोशिश करेंगे।
हुड्डा का कुलदीप पर तंज
वहीं, मंगलवार को चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप बिश्रोई को लेकर बड़ा बयान दिया है। हुड्डा का कहना है कि कुलदीप बिश्रोई को बहुत दिन पहले ही आदमपुर सीट से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई को उस समय इस्तीफा दे देना चाहिए था, जब उन्होंने बीजेपी समर्थित कैंडिडेट को वोट दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments