सुखना लेक पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रपति से दो चेयर दूर बैठाने का मामला

जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़
चंडीगढ़ की सुखना लेक पर आयोजित एयरफोर्स के एयर शो में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की सीटिंग को लेकर राज्य सरकार ने आपत्ति जताई है। इसको लेकर राज्य सरकार ने केद्र से शिकायत भी की है। बता दें कि रविवार को सुखना लेक पर आयोजित हुए एयर शो में राष्ट्रपति द्रोपदी मूूू्र्मू ने शिरकत की थी। इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रपति की कुर्सी से 2 कुर्सी दुर बैठाया गया, जबकि पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ के प्रशासक राष्ट्रपति के साथ वाली कुर्सियों पर बैठे थे। बता दें कि कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। राष्ट्रपति की सीटिंग में हुई चूक को लेकर राज्य सरकार ने अपनी आपत्ति दर्ज करवायी है, वहीं इसमें चुक कहां हुई इसको लेकर भी जांच की जा रही है।
जानिए.. ये बनता है प्रोटोकॉल
यदि किसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति नहीं हैं और राज्यपाल हैं तो राज्यपाल की कुर्सी राष्ट्रपति के साथ वाली होती है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का प्रोटोकॉल राष्ट्रपति के साथ बैठने का था लेकिन उन्हें दो कुर्सी दूर बैठाया गया। राज्यपाल को राष्ट्रपति के साथ वाली कुर्सी की बजाय एयर चीफ मार्शल और उनकी पत्नी के साथ बैठाया गया।