8.5 किलो अफीम समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़, 30 मई- हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अफीम तस्करी को लेकर बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसटीएफ ने कैथल और कुरुक्षेत्र जिलों से 8.5 किलोग्राम अफीम जब्त कर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियाों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।