asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedCBSE 10वीं में हरियाणा के छात्रों ने किया टॉप, अंजलि और पूर्वांशु...

CBSE 10वीं में हरियाणा के छात्रों ने किया टॉप, अंजलि और पूर्वांशु देश में पहले स्थान पर

CBSE दसवीं के शुक्रवार को घोषित हुए रिजल्ट में महेंद्रगढ़ की अंजलि और पिहोवा के पूर्वांशु देशभर में टॉपर रहे। दोनों ने 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे देश में हरियाणा का डंका बजा दिया। हरियाणा में सीबीएसई में लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 97.83 रहा, वहीं लड़कों में 95.19 प्रतिशत पास हुए। बच्चों की सफलता पर स्कूलों में शुक्रवार को खूब जश्न हुआ। काेराेना काल के बाद पहली बार हुई बोर्ड की परीक्षा में बच्चों ने उम्मीद ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।

ग्रामीण परिवेश से है अंजलि

दसवीं में पूरे देश में सफलता का परचम लहराने वाली अंजलि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव सिलारपुर की रहने वाली हैं। वह इंडस वैली स्कूल दौंगड़ा अहीर की छात्रा हैं। उसने ऐच्छिक विषय समेत सभी विषयों के पेपर में एक भी नंबर नहीं कटने दिया। घर में खुशी का माहौल है। अंजलि के स्कूल में भी जमकर जश्न मनाया गया। बड़ी होकर वह डॉक्टर बनना चाहती हैं।

दुकानदार हैं पूर्वांशु के पिता

दूसरी तरफ कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा के एक दुकानदार के बेटे पूर्वांशु गर्ग ने भी 500 में से 500 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। वह टैगोर पब्लिक स्कूल का छात्र है, और साइंटिस्ट बनना चाहता है। उसकी माता गृहिणी हैं। पूर्वांशु ने बताया कि पेपर बहुत अच्छे हुए थे। अच्छे रिजल्ट की उम्मीद थी, लेकिन देश में टॉप करूंगा, इसका आभास कम था। पूर्वांशु ने गणित में 100, पंजाबी में 100, सामाजिक विषय में 100, अंग्रेजी में 100 और विज्ञान में भी 100 में 100 अंक हासिल किए हैं।

लड़कियों ने मारी बाजी

हरियाणा में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 58,576 लड़कियों में से 57,304 पास हुईं हैं। लड़कों को पछाड़ते हुए इनके रिजल्ट का प्रतिशत 97.83 रहा है। वहीं 86 हजार 174 लड़के परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 82 हजार 31 छात्र पास हुए हैं। इनका पास प्रतिशत 95.19 प्रतिशत रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments