चंडीगढ़, 16 सितंबर। हरियाणा में पहली से तीसरी कक्षा तक के लिए स्कूल अब 20 सितंबर से खोले जाएंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी होगा। बच्चों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। हालांकि, इस दौरान पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 70 प्रतिशत शिक्षकों का वैक्सीनशन हो चुका है। जिन कक्षाओं के छात्र पहले स्कूल आ रहे हैं, उनको देखने के बाद पहली से तीसरी तक की कक्षाओं को खोलने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर अभिभावकों को चिंता होती है तो बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी लगाई जा रही हैं। इससे पहले विभाग ने एक अक्तूबर से पहली से तीसरी कक्षा के लिए स्कूल खोलने की योजना बनाई थी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की अनुपालना में राज्य के स्कूलों को बंद किया गया था। छठी से बारहवीं की कक्षाओं को 23 जुलाई, 2021 को शुरू किया गया था जबकि चौथी से पांचवी तक की कक्षाओं को 1 अगस्त, 2021 को खोला गया था। अब 20 सितंबर, 2021 से पहली से तीसरी तक की कक्षाएं शुरू होंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार माता-पिता की पूर्व अनुमति के साथ छात्र को स्कूल में आने की अनुमति होगी। स्कूल में हर छात्र के तापमान की जांच होगी। सामान्य से अधिक तापमान वाले किसी भी छात्र या आगन्तुक को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
हरियाणा में अब 20 सितंबर से लगेंगी पहली से तीसरी तक की कक्षाएं : शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर
RELATED ARTICLES