asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaचौबीसों घंटे कार्य करेगी हरियाणा 112- आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली :...

चौबीसों घंटे कार्य करेगी हरियाणा 112- आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली : विधायक दुड़ाराम

आपातकालीन सेवाओं के लिए एकीकृत प्रणाली शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

फतेहाबाद, 13 जुलाई। स्थानीय विधायक दुड़ाराम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता के लिए अच्छी खबर किसी भी प्रकार की मुसीबत एवं संकट की घड़ी में नागरिकों की मदद करने के लिए सरकार द्वारा किए गए अथक प्रयास सराहनीय, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में आपातकालीन स्थिति के लिए अब से नागरिकों को 112 नंबर डायल करना होगा। यह नई हेल्पलाइन 100 (पुलिस), 101 (फायर), और 108 (एम्बुलेंस) जैसी सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए काम करेगी। यह एकीकृत प्रणाली चौबीसों घंटे कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद को अपराध मुक्त करने और जरूरतमंद तक पूर्ण सहायता मुहैया करवाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई डायल 112 सुविधा जनता के लिए अत्याधिक साबित होगी।
विधायक दुड़ाराम ने बताया कि हरियाणावासियों को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में हरियाणा 112- आपातकालीन त्वरित सहायता प्रणाली को लॉन्च किया। यह एक सकारात्मक पहल है। जनता के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब हरियाणा पुलिस केवल एक कॉल की दूरी पर होगी। किसी भी व्यक्ति को संकट की स्थिति में केवल 112 नंबर पर कॉल करने की आवश्यकता होगी और 15 से 20 मिनट में उस व्यक्ति तक तुरंत पुलिस की मदद पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि नई आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) हरियाणा के नागरिकों को चौबीसों घंटे पुलिस सहायता से सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। इस प्रणाली से फतेहाबाद सहित सभी क्षेत्रों में अपराध पर पूर्णतया अंकुश लगेगा।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा का विकास पांच एस-शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर केंद्रित है और इस एकीकृत आपातकालीन हेल्पलाइन 112 के लॉन्च के साथ ही प्रदेश के लोगों को सुरक्षा और स्वावलंबन सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं विशेष रूचि लेकर प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी उद्देश्य से डायल 112 शुरू किया गया है। दुड़ाराम ने बताया कि देश भर में सभी आपातकालीन सेवाओं के लिए एक ही आपातकालीन नंबर प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा डायल-112 परियोजना शुरू की गई थी। जिसके तहत मुख्यमंत्री व राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों को तत्काल आपातकालीन सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता के तहत एक मजबूत प्रणाली विकसित करने की परिकल्पना की गई। इस अत्याधुनिक प्रणाली से समग्र सुरक्षा परिदृश्य में और सुधार होगा और राज्य भर में अपराध की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।
हर विधानसभा क्षेत्र में 10 वाहन तैनात करने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पंचकूला से मोबाइल डाटा टर्मिनलों से लैस 630 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल्स को झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद 300 और ऐसे वाहन जोड़े जाएंगे, ताकि हर विधानसभा क्षेत्र में 10 वाहन तैनात करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 300 पीसीआर वाहन हैं, जिन्हें आने वाले समय में आधुनिक तकनीक से युक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद विधानसभा में दस वाहन तैनात होंगे जिसके तहत नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments