Friday, April 18, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaहरियाणा का विधानसभा सेशन शुरू, कुंडू, भूक्कल, चिरंजीव, बिश्मबर ने पूछे सवाल

हरियाणा का विधानसभा सेशन शुरू, कुंडू, भूक्कल, चिरंजीव, बिश्मबर ने पूछे सवाल

-प्रश्नकाल के साथ विधानसभा का पहले दिन का सत्र हुआ शुरू

File Photo

चंडीगढ़, 8 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा में सोमवार से हरियाणा विधानसभा का मानसून सेशन शुरू हो गया। तीन दिन तक चलने वाले सेशन के पहले दिन खूब हंगामा हुआ। विधायकों ने पहले दिन कई अहम मुद्दे उठाए तो सवालों के माध्यम से विभिन्न जानकारियां मांगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर महम के विधायक बलराज कुंडू ध्यानकर्षण प्रस्ताव लेकर आए। सोमवार को पहले दिन बलराज कुंडू ने स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले टेबलेट्स का मसला उठाया। उन्होंने सवाल पूछा कि एक कंपनी सैमसंग पर ही क्यों भरोसा किया गया। साथ ही कुंडू ने कहा कि स्कूली बच्चे टेबलेट्स का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। फिल्में देख रहे हैं और गेम खेलते हैं। सरकार क्या कदम उठा रही है। इस सवाल पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि सरकार ने नियमों के अनुसार किसी एक कंपनी को टैंडर दिया। वहीं झज्जर से विधायक गीता भूक्कल की ओर से झज्जर में आधारभूत ढांचे के अलावा झज्जर शहर की सडक़ों को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सवाल पूछा गया। इसी तरह से बवानीखेड़ा के विधायक बिश्म्बर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव गुजरानी के सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संदर्भ में सवाल पूछा तो रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव रेवाड़ी में जलभराव की समस्या को उठाया। इसी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से जवाब दिया गया। प्रश्रकाल के दौरान इसी सवाल के बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सरकार पर हमला बोला।
स्कूली बच्चों के टेबलेट्स का उठाया मामला
सोमवार को हरियाणा विधानसभा के माानसून सेशन के पहले दिन की शुरूआत महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू सवाल से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई। सरकारी स्कूलों में 10वीं, 12वीं कक्षाओं में बच्चों को बांटे गए टैबलेट्स की परचेजिंग एवं गुणवत्ता को लेकर प्रश्र करते हुए कुंडू ने कहा कि टेबलेट्स परचेजिंग में जो तौर तरीके अपनाए गए क्या वे पूरी तरह पारदर्शी कहे जा सकते हैं ? क्या टेबलेट्स की स्पेसिफिकेशन को जानबूझ कर ऐसा रखा गया जिससे किसी एक कम्पनी को इसका सीधा लाभ हासिल हो? कुंडू ने कहा कि टेबलेट्स की प्रोसेसिंग स्लो होने एवं सिम ऐक्टिव नहीं होने की परेशानी सामने आ रही है। सरकार द्वारा कहा गया था कि इन टेबलेट्स में केवल लर्निंग एप ही यूज होंगी, लेकिन ऐसा नहीं है, बच्चे इन पर मनोरंजक फिल्में देखते हैं जिससे उनका पढ़ाई से मन हटता है। कुंडू ने कहा कि बच्चे इन टेबलेट्स पर गेम्स खेलते हैं उन पर कोई चेक नहीं लगाया जा सका जिससे अभिभावक परेशान हैं।
तीन दिन और 120 सवाल
तीन दिन चलने वाले मानसून सत्र में प्रश्नकाल के लिए ड्रा के माध्यम से 120 सवालों का चयन किया गया है। विधानसभा में हर दिन संबंधित मंत्री विधायकों के 20 तारांकित सवालों के जवाब प्रत्यक्ष रूप से देंगे, जिन पर चर्चा होगी। इसके अलावा 20 अतारांकित सवालों के जवाब सरकार की ओर से सदन पटल पर रखे जाएंगे। कांग्रेस, इनेलो के अलावा भाजपा और जजपा के विधायकों ने भी कड़े सवाल लगाए हैं और मंत्रियों से जवाब मांगा है। इनमें जलभराव, टूटी सडक़, अवैध कॉलोनियों, कृषि कर्ज, रजिस्ट्री मामले समेत कई जनहित के सवाल पूछे हैं। सोमवार को सत्र की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई।
मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन
सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा विधानसभा के सत्र का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई-विधानसभा के लिए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि हमें राष्ट्रपति डिजिटल अवार्ड भी मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-सेवा व्यवस्था के लागू होने के बाद सभी सदस्यों की पूरी जानकारी मिल पाएगी। ऐप मोबाइल में भी डाउनलोड हो सकेगी और इसमें सावधानी बरतनी भी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें जो जानकारी है सिर्फ सदस्यों के लिए है और बाहर लीक होने की जिम्मेदारी सदस्य की होगी। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इसमें एक प्राइवेट पेज भी है, जिस पर विधायक अपने क्षेत्र की जानकारी दे सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments